Shah Rukh opened up on Star Sports show Cricket Connected. Gautam Gambhir, former captain of KKR, was also part of the episode. Shah Rukh says I am so happy that I was going to jump from my balcony, but I think my kids, I think it was my daughter who caught me.
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई और मुंबई के बाद सबसे सफल टीम केकेआर है, केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, पहली बार 2012 में फिर 2014 में, बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान जो केकेआर के सहमालिक भी है ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में केकेआर और पहली बार खिताब जीतने को लेकर कई मजेदार किस्से शेयर किए।
#ShahRukhKhan #KKR #IPL2012Champion